
आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा शायद कोई आपके विरुद्ध काम कर रहा है या फिर उनकी उपस्थिति आपका संय्यम बिगाड़ रही है इन समस्याओं का उचित समाधान करने का प्रयत्न करें अन्यथा आपको इनके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ेंगे
Second Decanate December 2 to December 11 तनावआने वाला समय आपको शुरू में कठिनाइयों से भरा प्रतीत होगा ऐसी परिस्थिति में विचलित न हों तथा परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी न होने दें यदि आप संयम के साथ कम लें तो इन परिस्थितियों से आपको कोई हानि नहीं पहुंचेगी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें
Third Decanate December 12 to December 21 परीक्षा का समयआपके कार्यों एवं उद्देश्यों की परीक्षा एवं समीक्षा का समय है यदि परिणाम अच्छे नहीं निकले तो आप दूसरों को आरोपित भी कर सकते हैं परन्तु ऐसा न करते हुए यदि आप संय्यम एवं ध्यान से काम लें तो बिना किसी नुक्सान के आप इस कठिन समय से पार पा सकते हैं इतना ही नहीं, आप को इस अनुभव के कारण बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इन कठिनाइयों की सार्थकता सिद्ध करेंगे